December 27, 2024
Global Youth icon Award 2

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: देश-विदेश में अनेकों अवार्ड शो होते रहते हैं मगर कुछ अवार्ड शो बहुत ही ख़ास होते हैं जैसे कि “ग्लोबल युथ इंटरनेशनल अवार्ड्स”, जी हाँ, गुजरात के जिला बड़ोदरा में आयोजित होने जा रहा “ग्लोबल युथ इंटरनेशनल अवार्ड्स” सभी अवार्ड शो से एक दम अलग अवार्ड शो है।
आपको बता दें कि “श्री दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड फिल्म फाउंडेशन” के बैनर तले “ग्लोबल युथ इंटरनेशनल अवार्ड्स” का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक श्री एनएन तिवारी, डॉ. ध्रुवी पटेल व श्री विजय बजाज के मुताबिक इस अवार्ड से देश-विदेश के चुनिन्दा व्यक्तियों को ही सम्मानित किया जायेगा।
आयोजकों के मुताबिक इस अवार्ड शो की ख़ास बात ये है कि इस शो के माध्यम से हम सभी अवार्डियों को एक अलग प्लेटफॉर्म देना चाहते है और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जन्मदाता श्री दादासाहेब फाल्के जी को सम्मान देने के साथ-साथ सभी लोग श्री दादासाहेब फाल्के जी का नाम हमेशा इज्जत से लें और उन के नाम को बदनाम न करें।
भविष्य में इस बैनर के तले इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं व कलाकारों का भविष्य संवारने के साथ-साथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को एक नया रूप देने का प्रयास भी किया जायेगा।
आइये अब आपको मिलवाते हैं अवार्ड शो में शिरकत करने वाले महान विभूतियों से- अवार्ड शो में मुख्य अतिथि की भूमिका निभा रहे हैं माननीय श्री प्रहलाद मोदी जी और जनरल जीएम डॉ. जसबीर सिंह (वीआईपी गेस्ट), डॉ. योगेश दुबे मुख्य अतिथि – चेयरमैन ऑफ़ भारतीय विकास संस्थान, डॉ. चंद्र कला सिंह (सेलिब्रिटी गेस्ट, बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर), डॉ. शीला शर्मा (संस्थापक व अध्यक्ष- कला संस्कृति फाउंडेशन), श्री राजेश श्रीवास्तव (मुख्य अतिथि) फाउंडर/प्रेजिडेंट ऑफ़ फिल्म्स टुडे, पदमश्री डॉ. सोमा घोष (सेलिब्रिटी गेस्ट -बनारस घराना क्लासिकल वोकलिस्ट), मिस चारुल मालिक (सेलिब्रिटी गेस्ट- टीवी एंकर व एक्ट्रेस), मिस्टर चिंतन सतीश वाशी (स्पेशल गेस्ट- बॉलीवुड सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर), श्री संदीप सोपारकर (अवार्डी व गेस्ट- बॉलीवुड कोरियोग्राफर), डॉ. संतोष एम बजाज (सोशल गेस्ट – नेशनल चेयरमैन आईएचआरएसजेसी), माननीय राजकुमार पाल (चीफ गेस्ट – सोशल एक्टिविस्ट), मिस सिमरन आहूजा (होस्ट – इंटरनेशनल एंकर), श्री गोरक्षा सदाशिव धोत्रे (स्पेशल गेस्ट – सोशल एक्टिविस्ट), मिस्टर बीएन तिवारी (स्पेशल गेस्ट -सोशल एक्टिविस्ट), मिस्टर राम शंकर (स्पेशल गेस्ट – सिंगर, एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर एंड प्रोडूसर) व श्री अजय शास्त्री (सपादक व प्रकाशक – बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) और संस्थापक व अध्यक्ष – नार्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट एसोसिएशन व फिल्म निर्मता-निर्देशक व टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री) के साथ अन्य महानुभूतियाँ भी शामिल हैं।

Leave a Reply