December 26, 2024
8 Drugs Mafia

विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर.न्यूज़)

मुम्बई, महाराष्ट्रा।
बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाईड केस के मामले को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जिला न्यायालय ने बॉलीवुड अभि’नेता सलमान खान करण जौहर औ’र आदित्य चौपडा समेत 8 बड़ी हस्तियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
आपको बता दें कि इस नोटिस में सभी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। सुशांत सिंह राजपूत की निधन के बाद मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में वकील सुधीर ओझा ने 17 जून को याचिका दाखिल किया था।
इस केस में अधिवक्ता ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे सलमान खान, करन जौहर समेत 8 लोगों को जिम्मेदार ठराया है, इसके साथ ही इ’न सभी बॉलीवुड हस्तियों पर IPC की धारा 306, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
इस केस पर सुनवाई करते हुए जिला कोर्ट ने आदेश जारी किया है, जिसमें एकता कपूर, करण जौहर, सलमान खान, साज़िद नाडियाडवाला, आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार, संजय लीला भंसाली और दिनेश विजयन को 7 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिर होने के निर्देश दिया है।।

Leave a Reply