January 10, 2025
ram-rahim-khattar

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): दोस्तों सरकार कोई भी कमजोर नहीं होती, हालात मजबूर कर देते है, अगर सरकार ज्यादा बड़ा एक्शन लेती तो शायद ज्यादा बड़ा नुक्सान भी हो सकता था, बाबा राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद कई लोग अपने अपने विचार सोशल मीडिया पर वीडियो और आर्टिकल न्यूज़ के जरिये रख रहे है मगर ये लोग ये नहीं जानते कि इस तरह के वीडियो और आर्टिकल एक अफवाह को बढ़ावा देते है आप सभी से विनम्र निवेदन है कि इस तरह की अफवाहों से बचे , ऐसा एक वीडियो एक व्यक्ति ने फेसबुक पर शेयर किया है जिसको ये मालुम नहीं है कि फोटो में बाबा के साथ कौन खड़ा है मगर उसको अपनी यानी खुद कि पब्लिसिटी करनी है, दोस्तों ये वीडियो भी आपको शेयर कर रहा हूँ………. !
इस वीडियो में मनोज तिवारी नहीं है, इस में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू जी है, और ये शख्स जाजू जी को मनोज तिवारी बता रहा है, मगर ये शख्स ये नहीं जनता कि जब बीजेपी के सरकार केंद्र में थी तब ये केस दर्ज हुआ था और आज बीजेपी केंद्र में होते हुए बाबा को गिरफ्तार किया गया, कांग्रेस ने 10 साल राज किया उस वक़्त ये कार्यवाही क्यों नहीं की गयी ? इस तरह की कोई भी गलत अफवाह मत फैलाइये, फोटो तो किसी के साथ भी खिचवाई जा सकती है, और ये फोटो उस वक़्त की है, जब राम रहीम पर केस चल रहा था ये साबित नहीं हुआ था कि ये रेपिस्ट है. प्लीज, कोई भी वीडियो पोस्ट करने से पहले उसकी पूरी जानकारी जरूर निकाल लें. धन्यवाद !

Leave a Reply