November 15, 2024
delhi_police3

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2556 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="4911942774" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

आतंकियों की दिल्ली को दहलाने की कोशिश

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): देश की खुफिया एजेंसी ने दिल्ली, पंजाब और असम पुलिस को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। बताया गया है कि पंजाब के रास्ते पाकिस्तान का एक पूर्व सैनिक 6 आतंकियों के साथ भारत में घुस आया है। उसका इरादा दिल्ली के होटलों और अस्पतालों पर आतंकवादी हमले करने का है। केंद्रीय एजेंसियों ने कहा है कि मोहम्मद खुर्शीद आलम उर्फ जहांगीर ने छह आतंकवादियों के साथ पठानकोट, भारत-पाक सीमा से भारत में दाखिल हो गया है।

जहांगीर पाकिस्तान का पूर्व सैनिक है। वह जिहादी तत्वों के लिए भर्ती करने वाले, समन्वयक और मार्गदर्शक के रूप में काम कर चुका है। इस समूह की मंशा होली पर दिल्ली के होटलों और अस्पतालों में लोगों की हत्या करना है। एजेंसियों ने बताया कि सितंबर 2015 में जहांगीर असम के बारपेटा जिले के एक मदरसे में आया था। पाकिस्तान का यह पूर्व सैनिक पांच दिन तक मदरसे में रुका और उसके बाद भूटान की सीमा से सटे चिरांग जिला चला गया। एक संदेश में कहा गया है कि जहांगीर ने असम के धुबरी जिले में एक अन्य मदरसे को अपने बेस के रूप में इस्तेमाल किया। वहीं से वह प्रदेश के अन्य हिस्सों में जाया करता था। धुबरी में मदरसे का एक शिक्षक जहांगीर को सभी जरूरी चीजें मुहैया कराता था।

Leave a Reply