December 29, 2024
Rajnath Singh

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1384 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="6088287174" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

आतंकवादी हमलो का भारत देगा करारा जवाब:गृहमंत्री राजनाथ सिंह

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्‍ली): केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत किसी भी तरह के आतंकवादी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका ‘करारा जवाब’ देगा। राजनाथ का यह बयान पंजाब के पठानकोट जिले में शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के बाद आया है।

राजनाथ ने कहा कि भारत, पाकिस्तान सहित सभी देशों के साथ अच्छे और दोस्ताना संबंध चाहता है। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है. हम शांति चाहते हैं, लेकिन भारत पर हुए किसी भी आतंकवादी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।’सुरक्षा बलों की प्रशंसा करते हुए सिंह ने कहा कि जवान ‘करारा जवाब’ दे रहे हैं.

Leave a Reply