January 11, 2025
sakshi-maharaj-manthan-2-300x150

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3129 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="8027175171" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

लड़की को किया नंगा सबके सामने, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (उन्नाव): उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. साक्षी महाराज ने मैनपुरी में पुलिस कार्रवाई में घायल एक लड़की के कपड़े सबके सामने उतरवाए और उसके जख्म देखे.
इस दौरान, मैनपुरी में पुलिस की फरदपुर में कार्रवाई से असंतुष्‍ट बीजेपी सांसद ने खुलेआम पुलिसवालों को धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अगर सही कार्रवाई नहीं की तो उन्हें इसका जबाब गोली से मिलेगा.साक्षी ने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि कसी भी दरोगा, सिपाही या किसी भी पुलिस वाले ने बद्तमीजी की तो वो एक-एक से बदला लेने की ताकत रखते हैं. साक्षी महाराज के इस कदम की जमकर तीखी आलोचना हो रही है. दरअसल, सांसद साक्षी फरदपुर में पुलिस द्वारा बच्चों और महिलाओं की पिटाई से खफा थे.

Leave a Reply