December 26, 2024
Sara ali Khan & Shraddha Kapoor

विनुविनीत त्यागी
(बी. सी. आर. न्यूज़)

मुंबई-महाराष्ट्रा।
आपको अवगत करा दें कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच से शुरू हुए मामले में अब फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, सिमोन खम्भाटा और रकुल प्रीत सिंह की मुसीबतें बढ़ सकती है, ड्रग मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इस हफ्ते इन चारों अभिनेत्रियों को नोटिस भेजने वाली है, इन चारों एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा, एनसीबी का दावा है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने इन चारों एक्ट्रेस का नाम लिया था जिसके बाद ये चारों भी ड्रग मामले में एनसीबी के राडार पर आ गयी है।
बताया जाता है कि सुशांत की गर्ल फ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती ने श्रद्धा कपूर, सिमोन खम्भाटा, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान का नाम लिया था, बताया जा रहा है कि मुंबई के एक ही जिम में रकुल, सारा और रिया जाती थीं और वहीं इनकी दोस्ती हुई थी, इसी से एनसीबी को जांच में लीड मिली है और उसके पास पुख्ता जानकारी भी है। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने स्वीकारा है कि उसने कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान से ड्रग्स लिया है और सारा ने भी कई बार रिया से ड्रग्स लिया है और सारा अली खान एक हाई प्रोफाइल ड्रग्स पैडलर के संपर्क में भी थी, जिसकी एनसीबी तलाश कर रही है। सारा से ड्रग्स लेकर भी रिया ने सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंचाया था। एनसीबी ने राहिल विश्राम नाम के मुंबई के ड्रग पेडलर को भी पकड़ा था और अब उसके गिरोह को ढूंढा जा रहा है, ये मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा ड्रग पेडलर माना जाता है।
बताया जाता है कि रिया ने बताया था कि सुशांत उनसे मिलने से पहले से गांजा लिया करते थे, उन्होंने बताया कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग पर उन्होंने ड्रग्स ज्यादा लेनी शुरू कर दी थी. कहा ये भी जा रहा है कि गांजे से ज्यादा भूख लगती है और केदारनाथ की शूटिंग के बाद सुशांत और सारा के वजन बढ़ गए थे.
सुशांत सिंह रापजूत की मौत के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसका भाई ड्रग्स मामले में जेल में हैं। ये भी बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी से पूछताछ के दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25 लोगों के नाम लिए थे, ऐसे में अब एनसीबी इस मामले को पूरी तरह से सुलझाने के लिए जांच में जुटी गई है। सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े इस ड्रग्स मामले में अब तक 16 गिरफ्तारी हो चुकी है जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शॉविक चक्रवर्ती, दोनों ही सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने की बात कबूल कर चुके हैं।।

Leave a Reply