January 9, 2025
evm

बीसीआर न्यूज़ (गौतम बुद्ध नगर /सुधीर सलूजा): गौतमबुद्ध नगर की 3 विधानसभा सीटों पर 36 प्रत्याशियों के पक्ष में कल 1286431 (724512 पुरुष, 561815 महिलाएं व 104 अन्य) मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग, 481 मतदान केंद्रों (110 नोएडा, 170 दादरी व 201 जेवर) पर 1246 बूथों पर होगा मतदान, जनपद के 28 क्रिटिकल केंद्रों व 36 क्रिटिकल बूथों पर लगे हैं 36 डिजिटल व 6 विडियो कैमरे , 21 जोन और 103 सेक्टरों में बांटा जनपद, सुरक्षा को लेकर सी आईं एस एफ , आर ए सी, उत्तर प्रदेश पुलिसऔर होमगार्ड मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं.

कल सुबह गाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ व बुलंदशहर सहित 15 जनपदों में होगा विधानसभा के पहले चरण का मतदान, मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर बूथों की तैयारियां पूर्ण,नोएडा फेस – 2 फूल मंडी से रवाना हुई जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों की बूथ पोलिंग पार्टियाँ।बूथों पर रवाना होने से पहले कर्मचारी और अधिकारियों ने चेक की ई वी एम.

Leave a Reply