January 6, 2025
Shriyanshi with Priyanka

बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नई दिल्ली): टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा निर्माणाधीन हिंदी फीचर फिल्म “कही ऐसा न हो जाए” में अपने अभिनय का जलवा दिखाएगी बाल कलाकार “श्रीयांशी शास्त्री”। श्रीयांशी शास्त्री इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री यानि बॉलीवुड अभिनेत्री “प्रियंका चौहान” के बचपन का किरदार निभाएगी, श्रीयांशी बहुत ही चुलबुली और साहसी किरदार इस फिल्म में निभाने जा रही है, क्योंकि इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री रोमांटिक होने के साथ-साथ आत्मरक्षा के सभी गुणों से परिपूर्ण रहेगी और देश की हर उस लड़की का मनोबल बढ़ाएगी और प्रेरक बनेगी जो समाज में विभिन्न प्रकार की प्रताड़ना को झेलती आ रही है।

Shriyanshi with Priyanka

आपको बता दें कि फिल्म “कहीं ऐसा न हो जाए” को टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा बनाया जा रहा है फिल्म के निर्माता/निर्देशक अजय शास्त्री है। अजय शास्त्री फ़िल्मी दुनिया में काफी लम्बे अरसे से कार्यरत है और कई फीचर फिल्मों व धारावाहिकों का निर्माण भी कर चुके है, शास्त्री जी फ़िल्मी दुनिया को कई ऐसे कलाकार दें चुके जो आज बॉलीवुड में अपना एक मुकाम हांसिल कर चुके है, फिलहाल शास्त्री जी अपनी फिल्म “कही ऐसा न हो जाए” की कास्टिंग और प्री-प्रोडक्शन को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग जनवरी माह में शुरू करनी है, कास्टिंग को लेकर शास्त्री जी देश के कई शहरों में ऑडिशन ले रहे है।

Shriyanshi Shastri

Shriyanshi Shastri-1

Leave a Reply