November 16, 2024
BCR Logo for Website

बीसीआर न्यूज़ (इलाहाबाद): आल इण्डिया प्रेस रिपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक आकस्मिक बैठक जनपद कार्यालय इलाहाबाद में सम्पन्न हुई,जिसमें चाइना द्वारा लगातार भारत पर बना रहे दबाव व सीमा उल्लंघन किए जाने पर चर्चा हुई.बैठक की अध्यक्षता कर रहे ‘वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी मंगला प्रसाद तिवारी’ ने कहा कि चाइना ने सीमां उल्लंघन जेैसी तुच्छ व ओछी हरकत करके एकबार फिर साबित कर दिया कि वो कभी भारत का हितैषी नहीं हो सकता, चाइना को ये समझना होगा कि मित्र और शत्रु में फर्क न करने वाले न केवल दंड ही भोगते हैं बल्कि इतिहास के काले पन्ने में चले जाते हैं।

पूरा विश्व इस बात को भली भांति जानता है कि चाइना में बने उत्पादों की सबसे ज्यादा खपत सिर्फ और सिर्फ भारत में ही है.तिवारी ने कहा कि चाइना की इस ओछी हरकत का अब बस एक ही जवाब है और वो है चाइना निर्मित उत्पादों का बहिस्कार किया जाए.उन्होंने आने वाले हिन्दू पर्वों नवरात्री,धनतेरस,दीपावली आदि पर चाइना उत्पादों का बहिस्कार करने पर जोर दिया और बताया कि इन त्योहारों पर भारतवासी जमकर चाइनीज उत्पादों का प्रयोग करते है जिस कारण हमारे भारत का पैसा बाहर जा रहा है, तिवारी ने अपने संबोधन में भारत सरकार से गुजारिश की के भारत में चाइनीज उत्पादों को बैन किया जाए, साथ ही यदि कोई दुकानदार ऐसा करता पाया जाए तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए.मुख्य अतिथि के रूप में उस्थित संगठन के ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वतंत्र पत्रकार आचार्य श्रीकांत टी शास्त्री’ ने कहा कि चीन जैसे देश भारत से अपने व्यापार हितों के अवसर का खूब लाभ उठाते हैं और हमारे ही वित्तपोषण के चलते उनके अर्थतंत्र में पर्याप्त मजबूती आती है किन्तु वे समय समय पर अपनी कुत्सित मानसिकता का परिचय देकर भारत विरोधी हरकतें कर बैठते हैं. जिससे उन्हें बाज आना चाहिए।

बैठक का संचालन करते हुए प्रमोद बाबू झा ने कहा कि चाइनीज उत्पादों को बेचने वालों पर सरकार सख्त हो और कार्यवाही करें. बैठक में देवेन्द्र त्रिपाठी, विमलेश पाण्डेय, प्रवीन मिश्रा, रामजी शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, राजीव कुमार, अखिलेश पाण्डेय, संदीप शुक्ला सहित दर्जनों पत्रकार,कवि,बुद्धिजीवी,साहित्यकार आदि उपस्थित रहे.इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों नें पाकिस्तान मुर्दाबाद,चीन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए

Leave a Reply