January 4, 2025
Akhilesh Yadav

बीसीआर न्यूज़/दिल्ली/लखनऊ: आपको आगत करा दें कि, अभी बीते दिनों यूपी पुलिस ने धर्मांतरण की फैक्ट्री चलाने वाले व सपा सुप्रीमो अखलेश यादव के चाहते जिहादी उम्र गौतम को बड़े स्तर पर धर्मांतरण का पर्दाफ़ाश करते हुए गिरफ्तार किया था, जिस पर हजारों हिन्दुओ का धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनाने के साथ और भी कई संगीन आरोप हैं, जिसके पक्ष में अब सपाई यादव अखले संग पूरी सपा ब्रिगेड जिहादी उमर गौतम के समर्थन में खुलकर सामने आ गई हैं।

आपको बता दें कि, जिस उमर गौतम ने हजारों हिंदुओं को बनाया मुसलमान,, अब उसके समर्थन में खुल्लमखुल्ला तनकर खड़ी हुई सपा, अबू आजमी ने कहा कि मैं उमर गौतम को इस मामले में दोषी नहीं मानता कि उन्होंने जबरदस्ती, लालज देकर किसी का धर्म बदला होगा. उन्होंने कहा यहां हिंदू महासभा है, आरएसएस है, जो खुलेआम मुस्लिमों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं.

धर्मांतरण जिहाद की फैक्ट्री चलाने वाले जिस उमर गौतम ने हजारों हिंदुओं को मुसलमान बना दिया, समाजवादी पार्टी तनकर उसके समर्थन में खड़ी हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी नेता अबू आजमी ने उमर गौतम को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि धर्मातंरण के मुद्दे पर को भी लोग पकड़े जा रहे हैं, वो गलत पकड़े जा रहे हैं. मैं ये भी चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा हूं कि अगल 6 महीने यहां मुस्लिमों को बलि का बकरा बनाया जाएगा.

अबू आजमी ने कहा कि मुस्लिमों को कहीं सांप्रदायिकता के नाम पर, धर्मांतरण के नाम पर, लव जिहाद के नाम पर बलि का बकरा बनाया जाएगा. अबू आजमी ने कहा कि मैं उमर गौतम को इस मामले में दोषी नहीं मानता कि उन्होंने जबरदस्ती, लालज देकर किसी का धर्म बदला होगा. उन्होंने कहा यहां हिंदू महासभा है, आरएसएस है, जो खुलेआम मुस्लिमों का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं.

अबू आजमी ने आगे कहा कि उन्होंने कहा कि मैं 2100 जोड़े बेटी बचाओं, बहू लाओ के नाम से मुस्लिम लड़कियों को हिंदू लड़कों से शादी करवा कर लाएंगे, उनका धर्म परिवर्तन करवा कर लाएंगे. ये कोई पर्दे के पीछे नहीं खुलेआम चल रहा है. लेकिन इसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा है. बता दें कि 21 जून को उमर गौतम और जहांगीर काजमी को डासना से यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था. जांच में पता चला कि ये लोग जबरन धर्मांतरण कराते थे. पकड़ा गया उमर गौतम खुद भी धर्म परिवर्तन कर हिंदू से मुस्लिम बन गया था. अब वह धर्मांतरण अभियान चला रहा था.

उमर अपने साथी जहांगीर के साथ मिलकर अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों का जबरन धर्म बदलवा चुका है. ये लोग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से पैसे लेकर लोगों का धर्मांतरण कराते थे. उन्होंने ये बात खुद स्वीकार की है. ये लोग मथुरा, वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में धर्मांतरण करा चुके हैं. उन्होंने खुद कई मूक-बधिर महिलाओं का भी धर्म बदलाकर शादी कराने की बात कुबूल की है. उमर और जहांगीर ने नोएडा में चलाए जा रहे मूक-बधिर स्कूल के डेढ़ दर्जन बच्चों का भी धर्मांतरण कराया था. दोनों पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।।

विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर. न्यूज़)

Leave a Reply