December 29, 2024
chandigarh-new-notes-gold-

बीसीआर न्यूज़ (मोहाली/पंजाब): चंडीगढ़ के पास मोहाली में एक टेलर की दुकान पर ईडी का छापा पड़ा है। यहां से ईडी की टीम ने 30 लाख रुपये बरामद किए हैं, जिनमें से 18 लाख के नए नोट हैं। ईडी को इस दुकान से 2.5 किलों सोना भी मिला है।

सूचना के आधार पर ED ने मोहाली और चंडीगढ़ के सेक्टर 22 स्थित महाराजा टेलर के परिसर में छापेमारी की कार्यवाही की। इस दौरान 30 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई, जिसमें 18 लाख रुपए नई करेंसी में थे। ईडी ने सारी रकम इनकम टैक्स को सौंप दी है।

ED अधिकारियों ने कहा कि वो इस बात की जांच कर रहे हैं, कि कैसे और किससे बदलवाए गए। अधिकारी दुकान के बिल बुक की जांच कर रहे हैं। बताया गया कि नोटबंदी के बाद टेलर शॉप के मालिक ने कथित तौर पर ढाई किलो सोना, 44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट से खरीदा था।

Leave a Reply