बीसीआर न्यूज़ (मंगला तिवारी/इलाहाबाद): इलाहाबाद से सटे कौशांबी जनपद स्थित सिराथू में आज दोपहर लगभग दो बजे बड़ा रेल हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई व सैकड़ों यात्री घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरी एक्सप्रेस जो राउरकेला से जम्मूतवी को जाती है के दस डिब्बे अचानक बे पटरी हो गए
जिसमें एसी कोच के टू टायर व थ्री टायर डिब्बों सहित स्लीपर कोच के डिब्बे भी शामिल हैं।ट्रेन के बे पटरी होते ही उसमें सवार यात्रियों की चीख पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा।बता दें कि अचानक हुए इस रेल हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई और लगभग सैकड़ों लोग घायल हो गए।स्थानीय लोगों व रेलवे प्रशासन की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है रेलवे पीआरओ विजय कुमार ने बताया कि ट्रेन हादसा जिस समय हुआ उस समय ट्रेन की रफ्तार ज्यादा नहीं थी।पर अचानक पहियों के पटरी से उतर जाने के कारण यह हादसा हुआ।ट्रेन के अचानक पटरी से उतरने के कारण जोरदार आवाज हुई जिससे ट्रेन में सवार यात्री घबरा गये और चिल्लाने लगे।खबर लिखे जाने तक रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे,और राहत व बचाव कार्य अनवरत गति से जारी है।