January 10, 2025
bhavya_gandhi

बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/मुम्बई): सब टीवी पर आने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस शो ने अपने 2000 एपिसोड पुरे कर लिए है और हाल ही में इस शो के 2000 एपिसोड पुरे होने पर एक पार्टी की थी | इस शो को एक सफल शो  बनाने में सभी का योगदान बहुत ज्यादा है इस शो को अगर देखा जाये तो लगता ही नहीं है की ये रियल में एक परिवार नहीं है बल्कि ऐसा लगता है की ये शो एक परिवार को मिलाकर बनाया गया है, और इस शो में टप्पू सेना का तो जबाव ही नहीं है ये सेना दोस्ती की मिशाल देती है | टप्पू सेना हमेशा ऐसे कारनामे करती है जिसे देखकर लगता है की ये तो कोई बड़ा व्यक्ति भी नहीं कर सकता पर टप्पू सेना ऐसा करती रहती है , आज हम इसी टप्पू सेना के मेम्बर की कमाई बतायेगे जी हाँ आप हैरान रह जाओगे इन लोगो की कमाई देखकर टप्पू सेना जो भी करती है बहुत लाजवाब करती है पर इसके लिए शो के निर्माता से हर दिन अच्छी खासी रकम वसूल करती है | आइये जानते है किस कलाकार की कितनी कमाई है इस शो से –

bhavya_gandhi

चाइल्ड आर्टिस्ट :भव्य गांधी

शो में किरदार :टिपेंद्र जेठालाल गड़ा (टप्पू)
मेहनताना :9 हजार रुपए प्रति दिन

मंथली इनकम :तकरीबन 2.25 लाख रुपए

26PfgvmR

चाइल्ड आर्टिस्ट : निधि भानुशाली

शो में किरदार :सोनू आत्माराम भिड़े
मेहनताना : 8 हजार रुपए प्रति दिन

मंथली इनकम :तकरीबन 2 लाख रुपए

Leave a Reply