January 4, 2025
mp

बीसीआर न्यूज़/दिल्ली/मध्यप्रदेश: आपको बता दें कि,मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक महिला को उसके पति के घर से भागने पर बेरहमी से पीटा गया और पेड़ से लटका दिया गया, उसके मायके वालों व पति ने बेहद क्रूरतापूर्ण तरीके से गांव के बीच मे पेड़ से लटका कर बड़ी ही बेरहमी से पीटकर भारत मे क्रूर तालिबानीयों की क्रूरतापूर्ण हकूमत का जीता जागता सबूत मध्यप्रदेश में झबूआ, अलीराजपुर क्षेत्र में देखने को मिला।

दरहसल यह मामला मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के एक गांव का हैं, जहाँ एक महिला को उसके पिता और उसके भाइयों ने बेरहमी से पीटा और अपने पति के घर से भागने की कोशिश करने पर पेड़ से लटका दिया।

घटना का खुलासा तब हुआ जब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वायरल वीडियो ने अलीराजपुर पुलिस का ध्यान खींचा, जिसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक विजय भगववी ने बताया कि घटना 28 जून को बड़े पूल तलाव गांव में हुई थी.

पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शादी पास के ही एक गांव के एक शख्स से हुई थी. उसका पति काम के सिलसिले में गुजरात गया था और उसे छोड़ गया था। इस बात से महिला नाखुश थी और अपने मामा के घर पति के घर चली गई थी।

महिला का परिवार उसके पति से बचकर भागने के प्रयास से गुस्से में था और उसके पिता और भाइयों ने उसे समाज की सब मर्यादाओं को तोड़ते हुए एवम नारी जाति का अपमान सरेआम कर बेरहमी सजा के तौर पर पीटकर हिंदुस्तान में तालिबानियों की अमानवीय क्रूरता का जीता जागता सबूत दे दिया।।

विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर न्यूज़)

Leave a Reply