January 9, 2025
swat

बीसीआर (मुंबई): बॉलीवुड में अपने संगीत से धमाल मचाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर निशाध चंद्रा ने हाल ही में एक नया गाना रिलीज किया है। इस गाने का नाम जानम समझा करो है। निशाध ये गाना सिंगर स्वाति भट्ट के साथ ले कर अाए हैं। यह गाना फेमस सिंगर अाशा भोंसले के एक सॉन्ग का रीमेक है।

बता दें कि प्रोड्यूसर निशाध बताया कि चाहे ये सॉन्ग पुराना हो लेकिन अाज के यूथ को ध्यान में रखते हुए कुछ नया करने की कोशिश की है। इस के साथ ही सिंगर स्वाति का कहना है कि इस गीत की शूटिंग लोनावला में हुई है। उन्होंने कहा कि इस सॉन्ग को शूट करते समय उन्होंने काफी एन्जॉय किया है।

Leave a Reply