December 27, 2024
Disha Saliyan

सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने रिकॉर्ड किया था मौत से चंद घंटे पहले VIDEO, इंटरनेट पर हुआ वायरल

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले ही उनकी मैनेजर दिशा सालियान ने भी आत्महत्या की थी मगर उस को किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया जिस कारण, सुशांत की मौत जैसा आत्महत्या कांड सामने आया, हो न हो कहीं न कहीं ये मामला भी सुशांत की मौत से जुड़ा ही लगता है क्योंकि ठीक एक सप्ताह बाद सुशांत की मौत का मामला सामने आ गया, जहाँ सुशांत का मामला लगातार सुर्खियां बटोर रहा है और सुशांत की मौत के बाद उनसे कुछ दिन पहले  कथित तौर पर आत्महत्या करने वालीं उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान का केस भी संदेह के घेरे में आ गया है। मामला हर गुजरते दिन के साथ बदल रहा है। दोनों की मौत रहस्यमयी घटनाएं बनती जा रही हैं। इस मामले के कई पहलू हैं और दिशा की मौत को सुशांत की आत्महत्या से जुड़ी अहम कड़ी माना जा रहा है।सुशांत के मामले में सामने आए सबूतों ने दिशा के मामले को भी उलझा दिया है। इसके चारों ओर कई अटकलें लगाई जा रही हैं और नई नई थ्योरी सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा ने कथित तौर पर अपनी ऊंची बिल्डिंग से छलांग लगाकर खुदकुशी की और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अब उनकी मौत की रात पार्टी का एक वीडियो वायरल हो गया है।

गाने पर डांस करते हुए रिकॉर्ड किया था वीडियो:
वीडियो में दिशा सालियान को फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ के के हिट गानों में से एक ‘रिन्द पोश’ पर थिरकते देखा जा सकता है। यह भी बताया गया है कि उसकी मौत की रात, वह अपने दोस्तों और मंगेतर के साथ पार्टी कर रही थी और उन्होंने शराब भी पी रखी थी। यहां आप वायरल वीडियो देख सकते हैं।

पार्टी में मस्ती के बाद अचानक उदास कैसे हो गईं दिया?
वीडियो को खुद दिशा ने रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्हें दोस्तों के साथ पार्टी में मस्ती करते देखा जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार रात को दिशा कुछ उदास लग रही थीं और उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। कमरा खोलने पर, दोस्तों ने पाया कि वह बालकनी से नीचे गिर गई थीं। लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

क्या दिशा के साथ हुआ रेप?
रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइम्स नाउ को दिशा की ऑटोप्सी रिपोर्ट के बारे में जानकारी मिली की है कि उनका पोस्टमार्टम मौत के दो दिन बाद किया गया था और साथ ही नाखून और कपड़ों के नमूने भी पुलिस ने जमा नहीं किए।

पोस्टमार्टम के अनुसार दिशा के साथ कोई यौन दुराचार तो नहीं हुआ और न ही रेप के कोई पक्के सबूत मिले हैं लेकिन उनका शव बिना कपड़ों के लाया गया था। दिशा सालियन की 8 जून को कथित आत्महत्या के बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने भी पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था।

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

Leave a Reply