December 26, 2024
Sushant with sandeep

अजय शास्त्री
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत को अपना करीबी दोस्त बताने के मामले में फिल्ममेकर संदीप सिंह लगातार आगे रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद उन्होंने कुछ पोस्ट भी सोशल मीडिया पर की।
सुशांत की मौत के बाद भी संदीप सिंह लगातार सक्रिय रहे। अस्पताल में वे नजर आएं। श्मशान घाट में दिखाई दिए। कपूर अस्पताल में सारा काम का जिम्मा उन्होंने ही उठा रखा था।
संदीप सिंह की लगातार सक्रियता से सुशांत का परिवार हैरान रह गया। संदीप के बारे में सुशांत ने कभी भी उनसे चर्चा नहीं की थी। इसको लेकर सुशांत के परिवार ने सवाल उठाए।
संदीप सिंह जब निशाने पर आए तो उनके कॉल डिटेल्स खंगाले गए। पता चला कि संदीप सिंह ने तो सुशांत को पिछले एक साल से एक बार भी फोन नहीं किया।
फिर वे अपना करीब दोस्त सुशांत को किस आधार पर बता रहे थे? सुशांत के परिवार ने भी कहा कि वे तो संदीप सिंह को जानते भी नहीं हैं?
कॉल डिटेल्स से यह भी पता चला कि संदीप सिंह ने 14 जून को तीन बार और 16 जून को एक बार एंबुलेंस के ड्राइवर को कॉल किया था। इस तरह से चार बार उनके बीच बात हुई।
संदीप की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बात की जांच हो रही है कि क्या किसी ने संदीप सिंह को अस्पताल भेजा था? वे लीड क्यों कर रहे थे? इसी बीच पता चला है कि संदीप सिंह का दुबई कनेक्शन भी है। यही से संदीप सिंह की भूमिका संदेहास्पद हो रही है।

Leave a Reply