December 29, 2024
aziz Mohammad Aziz (2)_preview

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): कोलकाता से शो करके लौटे..सुपरहिट गीत गाने वाले सुपरहिट गायक मोहम्‍मद अजीज का निधन हो गया है.

aziz Mohammad Aziz (2)_preview

80 और 90 के दशक में एक से एक सुपरहिट गीत गाने वाले सुपरहिट गायक मो. अजीज का निधन हो गया है. जॉनी ल‍िवर के भाई ज‍िम्‍मी मोज‍िज ने फेसबुक पर इस दुखद घटना को साझा क‍िया. जिम्‍मी ने बताया क‍ि सोमवार रात उनका प्रोग्राम कोलकाता में था. मंगलवार दोपहर वो जब मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो उनकी तबीयत खराब हो गई. कैब में बैठने के बाद उन्‍होंने ड्राइवर को बोला मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं. फ‍िर उन्‍हें नानावटी अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने बताया उन्‍हें हार्ट अटैक आया है और उन्‍हें मृत घोष‍ित कर द‍िया गया.

Leave a Reply