January 1, 2025
Sunny_deol

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन जोरों पर है। बॉलीवुड के माचो मैन सनी देओल अपने पिता धर्मेन्द्र पर बायोपिक बनाना चाहते हैं। धर्मेन्द्र से हाल ही में जब उनकी बायोपिक के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह खुद पर बायोपिक बनाने में मूड में नहीं हैं लेकिन उनके पुत्र सनी देओल ने कहा है कि वह अपने पिता पर बायोपिक बनाने चाहते हैं और वह ऐसा तभी करेंगे अगर उन्हें इसके लिए अच्छे राइटर मिलें।
BCR News
सनी देओल ने कहा कि यह अच्छा आइडिया है लेकिन जब भी अपने पापा की कहानी कहेंगे तो इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि वह सही तरीके से इसे फिल्माए, वह इसके लिए सही राइटर और निर्देशक की तलाश करेंगे। उनका मानना है कि ऐसा निर्देशक होना चाहिए, जो समय दे सके और खुद मेरे पापा भी पूरी तरह से इसमें शामिल रहें। चूंकि उनके बारे में हर कोई काफी कुछ जानते हैं तो उसे सही रूप में ही दिखाना होगा।

सनी देओल से जब पूछा गया कि क्या वह फिल्म में अपने पिता की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि उनका चेहरा पापा से मिलता है, लेकिन उन्हें लगता है कि वह फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।

Leave a Reply