December 26, 2024
Sanjay & Suniel

बीसीआर न्यूज़/मुंबई: बॉलीवुड के दो बड़े दिग्गज सुनील शेट्टी और संजय दत्त एक बार फिर से साथ में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। दोनों को एक कॉमेडी फिल्म के लिए साइन किया गया है, जिसे यमला पगला दीवाना के डायरेक्टर समीर कार्निक डायरेक्ट करेंगे। सुनील शेट्टी ने संजय दत्त संग अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की है और फिल्म के बारे में भी बताया है। दोनों एक्टर ने साथ में फिल्म कांटे (2002), दस (2005) और शूटआउट एट लोखंडवाला (2007) जैसी फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार सुनील और संजय को साथ में फिल्म नो प्रॉब्लम (2010) में देखा गया था।
संजय दत्त के साथ दोबारा काम करने को लेकर सुनील काफी एक्साइटेड हैं। ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं खुश हूं कि बाबा और मैं कई सालों बाद एक फिल्म के लिए मिल रहे हैं। हम अपनी ही उम्र को फिल्म में जिएंगे और मुझे ये कहना होगा कि स्क्रिप्ट कमाल की है। ऑडियंस हमें एक साथ स्क्रीन पर माचो कैरेक्टर्स में देखेगी, लेकिन इस बार हम कॉमेडी लेकर आ रहे हैं।
भले ही सालों से संजय और सुनील ने काम न किया हो लेकिन ऑफ स्क्रीन दोनों की अच्छी दोस्ती है। सुनील ने कहा, ”हमारी कमाल की इक्वेशन है। आप हमें स्क्रीन पर भी काफी कूल और कैजुअल अंदाज में देखेंगे।
सुनील काफी समय से बॉलीवुड से बाहर थे। सिर्फ कैमियो कर रहे थे या साउथ में काम कर रहे थे। इस पर उन्होंने कहा, ”मैंने लंबे समय के लिए काम से ब्रेक ले लिया था। फिर मैंने कैमियो का टेस्ट चख लिया और साउथ फिल्मों का। लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने वो किया। आज, सिनेमा बार्डर के पर चाहा जाता है। अब, खुशकिस्मती से, एक्टर्स को उनकी मैच्युरिटी और उनका टैलेंट ध्यान में रखते हुए, उसके हिसाब से सब्जेक्ट दिया जा रहा है और मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं।”

अजय शास्त्री
(प्रकाशक व संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ पोर्टल व वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply