November 15, 2024
hot

बीसीआर न्यूज़ (मंगला तिवारी/इलाहाबाद): इलाहाबाद में गर्मी का सितम अपने चरम पर है दिन में धूप तो रात को उमस से लोगों का हाल बेहाल हैं।सोमवार को भी यही हाल हो रहा है।यहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है।मौसम विभाग की मानें तो पारा अभी और चढ़ सकता है। मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कुछ दिन पहले तापमान लुढ़क गया था,लेकिन पिछले तीन दिन से सूर्य देव फिर कहर बरपा रहे हैं।बता दें कि रविवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस हो गया।दिनभर आसमान से आग बरसती रही। ऐसे में जिसको बहुत ही जरूरी काम था,वही घर से बाहर निकला।राहगीर छांव की तलाश करते नजर आए।सार्वजनिक प्याऊ पर प्यासे लोगों की भीड़ नजर आई।राहत पाने को ठंडे पेय पदार्थों,की दुकानों पर भी लोग जमा रहे। मौसम विज्ञानियों की मानें तो पारा इसी तरह चढ़ता रहा तो जल्द ही आंधी के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।गर्मी बढ़ते ही बीमारियां भी पांव पसारने लगी हैं।शहर के अस्पताल स्वरूपरानी में अब एक भी बेड खाली नहीं बचा है।अस्पताल पहुंचने वाले ज्यादातर लोगों को उल्टी-दस्त के साथ ही पेट में दर्द, मरोड़ आदि होने की शिकायत है। चिकित्सकों का कहना है कि शरीर में पानी की कमी हो जाती है।डिहाइड्रेशन से मरीज कमजोरी महसूस करने लगता है।इसे तुरंत नियंत्रित न किया गया तो ब्लड प्रेशर गिर जाता है,गुर्दे प्रभावित होने से जीवन पर खतरा आ जाता है।डाक्टर बताते हैं कि गर्मी बढ़ने पर हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज होगी। इससे शरीर में तापमान को नियंत्रित करने का सिस्टम फेल हो जाता है और बुखार सर्वाधिक होता है।इस मौसम में सावधानी ही बचने का बड़ा उपाय है।

Leave a Reply