January 6, 2025
IMG-20171207-WA0080

बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/बुढाना): मुजफ्फरनगर के श्री राम काॅलेज मे आज प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सैंकडाें स्कूलों के बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर अपने अपने स्कूलों का नाम रोशन किया। यहां पर कस्बा बुढाना के डी ए वी पब्लिक स्कूल व मेप्लस स्कूल के विद्यार्थियाें ने माॅडल प्रस्तुत कर यहां आये हुये अतिथियों का मन मोह लिया।

इसके अलावा यहां पर बुढाना की शिक्षण संस्था डी ए वी पब्लिक स्कूल के एक दिव्यांग छात्र ने टाइपिंग मास्टर मे थर्ड पाेजिशन हासिल की अाैर छात्र आशीष डाेडवाल ने लेन गेमिंग मे थर्ड पाेजिशन हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। यहाँ पर मुख्य अतिथि शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल व काॅलेज के चैयरमेन एस सी कुलश्रेष्ठ द्वारा छात्रों काे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस माैके पर अध्यापक इरफान राना, बिजेन्दर चाैधरी के अलावा बुढाना डी ए वी पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र सुफियान कुरैशी, समीर मंसूरी, सादिक मलिक, उवेश कुरैशी, बिलाल, कमल, साकिब कुरैशी, साालिम, सुहैल कुरैशी, सुहैल राजा, छात्रा प्राची, साक्षी, सलाेनी, मुस्कान, अल मिसबाह व आयुषी इत्यादि मौजूद थी।

IMG-20171207-WA0081

IMG-20171207-WA0080

Leave a Reply