January 4, 2025
Marriage

बीसीआर न्यूज/जौनपुर/उत्तर प्रदेश: अजीब ओ गरीब परिस्तिथी में शादी सम्प्पन होने के बाद दुल्हन ने विदा होकर ससुराल पहुंचते ही गाड़ी से उतरने के बाद, गृहप्रवेश से पहले ही दुल्हन ने दूल्हे को जड़ दिए दनादन अनगिनत थप्पड़; थाने पहुंचा मामला और फिर बुलाई गई पंचायत, दुल्हन ने शादी का जोड़ा उतार सादे कपड़ों में वापस पहुंची अपने मायके।

अभी परछन की रस्म चल रही थी कि अचानक दुल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बौछार कर दी. देखते ही देखते खुशी का माहौल तनाव में बदल गया. थाने पर घंटों चली पंचायत के बाद आखिरकार मामला संबंध बिच्छेद पर आ गया. दुल्हन भी शादी का जोड़ा उतार सादे लिबास में वापस मायके लौट गई.

दरहसल मामला उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में गाभिरन इलाके के लवायन गांव का हैं, जहाँ रविवार को एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. यहां पर नई नवेली दुल्हन ने ससुराल की चौखट पर पहुंचते ही दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिए. खुशी के माहौल में तनाव बढ़ गया. मामला पुलिस तक पुहंचा और पंचायत बुलाई गई. दुल्हन, पति के साथ रहने को राजी नहीं हुई और अपने मायके वापस लौट गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दुल्हन की गाड़ी द्वार पर आते ही महिलाएं मंगल गान करने लगी. दूल्हे की बहनें और भाभियां हंसी-ठिठोली करती दुल्हन को गाड़ी से नीचे उतार गृह में प्रवेश की तैयारी में जुटी थी. उधर वाहन चालक भी दुल्हन उतरवाई का नेग ले चुका था. गाड़ी का दरवाजा खुलते ही पहले दूल्हा उतरा फिर पीछे दुल्हन उतरी. अभी परछन की रस्म चल रही थी कि अचानक दुल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बौछार कर दी.देखते ही देखते खुशी का माहौल तनाव में बदल गया. थाने पर घंटों चली पंचायत के बाद आखिरकार मामला संबंध बिच्छेद पर आ गया. दुल्हन भी शादी का जोड़ा उतार सादे लिबास में वापस मायके लौट गई. मामले के पीछे दुल्हन का किसी से पुराना प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।

लवायन गांव निवासी बांकेलाल बिंद के बेटे सुचित का विवाह खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 जून को तय था. नियत तिथि को गाजे-बाजे के साथ बारात दुल्हन के घर पहुंची. धूमधाम से विवाह संपन्न कराया गया. दूसरे दिन रविवार की सुबह दुल्हन विदा होकर दूल्हे के घर पहुंची, जहां गृह प्रवेश के दौरान दुल्हन ने दूल्हे को कई चाटे जड़ दिए. पहले तो लोगों ने सोचा कि दुल्हन पर कोई प्रेत-बाधा है. झाड़फूंक के लिए ओझा भी बुला लिया गया.

दूल्हे पक्ष का आरोप है कि दुल्हन ने खुद स्वीकार किया कि उसका एक युवक से वर्षों से प्रेम-प्रसंग चला आ रहा है. वह उसी के साथ रहना चाहती है, इसलिए ऐसा किया है. फिर मायके पक्ष के लोगों को बुलवाकर मामला थाने लाया गया. पुलिस के सामने घंटों चली पंचायत के बाद भी दुल्हन राजी नहीं हुई. बाद में दुल्हन जोड़ा उतार सादे लिबास में वापस मायके लौट गई।।

विनुविनीत त्यागी
(बीसीआर न्यूज़)

Leave a Reply