January 12, 2025
CSPA managing committee

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2377 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="4650504772" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

 सिने स्टिल फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव व सभा संपन्न

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): सिने स्टिल फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन ( सी एस पी ए ) का वर्ष २०१६-२०१८ के लिए कार्यकारिणी समीति का चुनाव का आयोजन पटेल समाज हॉल, जोगेश्वरी ( पश्चिम) में किया गया. सभी सदस्यों ने मतदान में भाग लिया.
चुनाव की प्रकिया को अंजाम देने के लिये चुनाव अधिकारी के रूप मे फेडरेशन के मुख्य सचिव श्री दिलीप पीठवा और श्री बल्ली ग्रोवर, श्री प्रमोद फाटक, ज़ाहिद शेख ने मुख्य भूमिका निभाई इस प्रकिया मे ‘ सिने स्टिल फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ‘ के ओनररी मेंम्बर श्री एस ड़ी हुलगे ने साथ दिया।

बैठे हुए सदस्य में ( सह कोषाध्यक्ष ) श्री. रमाकांत मुंडे, ( कोषाध्यक्ष ) श्री. सतीश घुसाले, ( अध्यक्ष ) श्री. कुंदन गोस्वामी, ( सचिव ) श्री. अशोक वरीविया, ( सह सचिव ) श्री. राजेंद्र आचार्य, ( उपाध्यक्ष ) आप्पी वारसी, और ( समिति सदस्य ) श्री. सुरज जगताप, श्री. देवेंद्र पासी, श्री. राजेंद्र उपाध्याय, श्री. अतुल कुमार सिंघ, श्री. अशोक सिंग, श्री. नरेंद्र मौर्य, श्री. कृष्णा दास, श्री. पी के माथुर, श्री. अतुल राजकुले, समिति के सदस्य के रूप में चुने गए हैं.

Leave a Reply