December 27, 2024
IMG-20190207-WA0018

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/नई दिल्ली): फेसबुक आज सभी युवाओं के लिए मौज मस्ती और प्यार के साथ-साथ जीवन साथी ढूढ़ने के लिए एक प्लेटफॉर्म बन चुका है, जी हाँ, फेसबुक के इसी ताने-बाने को बुनती ये फिल्म “फेसबुक वाला प्यार” की स्टारकास्ट आज प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची और मीडिया से रूबरू हुई,

IMG-20190207-WA0023

आपको बता दें कि ये फिल्म युवाओं को जरूर आकर्षित करने वाली है क्योंकि इस फिल्म में वह सब कुछ है जो आज के युवा चाहते है, वैसे फिल्म एक पारिवारिक है और इस फिल्म में आपको खूब मस्ती देखने को मिलेगी. फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है अभिनेता राहुल बग्गा और नैंसी ठक्कर, निर्माता है टिंकू कुरैशी और निर्देशक है नारायण के. साहू. फिल्म को कैचर्स मीडिया सोल्यूशन के बैनर तले रिलीज़ किया जा रहा है और फिल्म 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन्स डे पर समस्त भारत में प्रदर्शित होने जा रही है.

 IMG-20190207-WA0025

Leave a Reply