December 26, 2024
Dilwale Hungama

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 942 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="7953580374" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

शाहरुख की ‘दिलवाले’ का दिल्ली और 5 राज्यों में विरोध, इंदौर में लाठीचार्ज

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (दिल्ली): कुछ दिनों पहले शाहरुख खान द्वारा इन्टॉलरेंस पर दिए बयान को लेकर उनकी फिल्म ‘दिलवाले’ का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को फिल्म की रिलीज के साथ ही दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, यूपी और महाराष्ट्र के कई शहरों में हिंदूवादी संगठन फिल्म के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। कुछ जगह फिल्म के पोस्टर भी फाड़ दिए गए। बीजेपी युवा मोेर्चे ने भी फिल्म का विरोध किया है।
मप्र के तीन शहरों में विरोध
– इंदौर, भोपाल, जबलपुर में ‘दिलवाले’ का जोरदार विरोध हो रहा है। इंदौर में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दूसरी ओर, जबलपुर के समदड़िया माॅल में फिल्म के पोस्टर फाड़े गए। यहां पर फिल्म के सारे शो कैंसल कर दिए गए हैं। भोपाल में फिल्म का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया।
– यूपी के इलाहबाद में भी लोगों ने शाहरुख की फिल्म का विरोध करते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी की है।
क्यों हो रहा फिल्म का विरोध?
– शाहरुख ने 2 नवंबर को अपने 50वें बर्थडे के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है।
– उन्होंने कहा था- अगर मुझे कहा जाता है, तो एक सिम्बॉलिक गेस्चर के तहत मैं भी अवॉर्ड लौटा सकता हूं। देश में तेजी से कट्टरता बढ़ी है।
– शाहरुख से भारत में बतौर मुस्लिम उनकी जिंदगी पर सवाल पूछा गया था।
– हिंदू संगठन शाहरुख के इसी बयान से नाराज हैं।
– हालांकि ‘दिलवाले’ की रिलीज से पहले 16 दिसंबर को शाहरुख ने एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में अपने बयान के लिए माफी मांगी।
गुलाब देकर फिल्म नहीं देखने की अपील, नारेबाजी करने पर लाठीचार्ज
– हिंदूवादी नेता राजेश शिरोड़कर ने दर्शकों को गुलाब देकर फिल्म नहीं देखने की अपील की है।
– इंदौर में गुरुवार सुबह अपने साथियों के साथ शिरोड़कर जैसे ही आइनॉक्स थियेटर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
– इस पर शिरोड़कर के साथियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
– देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को गली में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
– हिंदूवादी नेताओं की धमकी के मद्देनजर इंदौर में गुरुवार सुबह से ही पुलिस जवान सिनेमा हॉल्स में आने वाली हर गाड़ी की चेकिंग कर रहे हैं।

Leave a Reply