January 12, 2025
samajwadi_party_logo.png

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2789 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="2967754378" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

 समाजवादी पार्टी का कार्यालय बना अय्याशी का अड्डा

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): हापुड़ के दिल्ली रोड पर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय अय्याशी का अड्डा बन चुका है. समाजवादी पार्टी कार्यालय से बुधवार की शाम को एक युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. सुनने में आया है कि समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में काफी वक्त से अय्याशी की ख़बरें आ रही थी. सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल आजाद ने जिलाध्यक्ष किशन सिंह तोमर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से वे जिलाध्यक्ष बने हैं तभी से पार्टी की साख गिर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे शर्म की बात सपा के लिए और क्या होगी कि पार्टी के कार्यालय में एक लड़की के साथ कई लड़के दुष्कर्म करते हैं. कार्यालय में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं. सपा में पार्टी विरोधी बढ़ते जा रहे हैं. इस सिलसिले में फोन पर बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष किशन सिंह तोमर ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर ऐसा मामला है, तो वे उसकी निन्दा करते है. फिलहाल वे लखनऊ में हैं. लखनऊ से लौटने पर पूरे मामले को जानकारी में लेकर कार्यवाही करायेंगे.

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});



एक युवक-युवती को रंगरलियां मनाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के अंदर से पकड़ा. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तुरंत पुलिस को फोन करके दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.

मिली खबरों के अनुसार दिल्ली रोड स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज के निकट समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय स्थित है. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सपा के सभी प्रकोष्ठ व जिला कार्यकारिणी भंग होने की वजह से कार्यालय अधिकांश समय बंद रहता है. पिछले काफी दिनों से पार्टी कार्यालय में आपत्तिजनक कार्य होने की सूचना मिल रही थी.

बुधवार को शाम करीब चार बजे पार्टी के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि जिला कार्यालय में एक युवक-युवती रंगरलियां मना रहे है. तभी सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता इकबाल कुरैशी, अनिल आजाद, श्याम सुन्दर भुर्जी व संजय यादव मौके पर पहुंचे. मामले की भनक लगते ही मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंच गये.

कार्यालय के बाहर लगा ताला खोलकर अनिल आजाद अंदर गये, तो उन्होंने देखा कि युवक-युवती छिपे हुए थे. बाद में जिन्हें कार्यकर्ताओं ने ढ़ूंढ़कर कार्यालय से बाहर निकाला. सपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर पुलिस को बुलाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमावाड़ा लग गया.

Leave a Reply