January 4, 2025
SachinPiolet

बीसीआर न्यूज़/राजस्थान: आपको बता दें कि, राजस्थान की राजनीति एक बार उस वक़्त फिर गर्मा गई, जब राजस्थान के ही एक निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा द्वारा सचिन पायलट को बाहरी बोलने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी को बिना कुछ मेहनत किए ही एक बहुत ही अच्छा राजनैतिक मुद्दा बैठे बिठाए मिल गया।

सचिन पायलट को बाहरी बोलने पर भाजपा द्वारा मिला करा रा जवाब…

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने इस बयान को लेकर अशोक गहलोत सरकार के खेमे पर चुटकी लेते हुए निशाना साधा है।

राजेंद्र सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर कहा…

राजेंद्र राठौड़ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अशोक गहलोत को मेंशन करते हुए ट्वीट में लिखा, “आखिरकार CM अशोक गहलोत जी के नजदीकी रामकेश मीणा जी ने मुखिया जी के मन की बात कह ही डाली। उनके कथन के हिसाब से सचिन पायलट बाहरी हैं, तो कांग्रेस की सर्वोच्च नेता सोनिया गांधी जी मूल रूप से इटली की हैं। तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का भी जन्म पाकिस्तान में हुआ हैं।

राजेन्द्र सिंह राठौर अपने अगले ट्वीट में ये भी लिखते हैं कि, “साथ ही कांग्रेस के सबसे प्रभावशाली नेता राजस्थान से राज्यसभा सांसद के.सी. वेणुगोपाल जी मूल रूप से केरल के हैं। जबकी सचिन पायलट जी बाहरी है, तो कांग्रेस के ये प्रभावशाली नेता कौन हैं। इनके बारे में आप क्या कहेंगे। जरा अपना मंतव्य स्पष्ट करें?”

सचिन पायलट ने अपनी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का प्रयास किया:रामकेश मीणा.

आपको बता दें कि अशोक गहलोत खेमे के रामकेश मीणा ने पायलट को बाहरी बताते हुए कहा है कि सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जगह खुद सीएम बनने के लिए कई बड़ी-बड़ी सा जिशें रची और अपनी ही सरकार को सत्ता से बेदखल करने का प्रयास किया।

आखिर BJP ने सचिन पायलट के लिए खोल दिए अपने दरवाजे, बोले जो देश के साथ वो हमारे साथ…

पहले भी कई बार बाहरी मुद्दा देखने को मिल चुका लगभग हर बार लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के वक्त इस तरह के बाहरी और भीतरी वाला मुद्दा देखने को मिल चूका है। भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व द्वारा हमेशा ही सोनिया गांधी को इस मुद्दे पर आड़े हाथों लेते हुए देखा जा चुका है। इस बार रामकेश मीणा के द्वारा दिए गए बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से इस मुद्दे को उछलने में लगी है। हालांकि कांग्रेस के भीतर चल रही मनमुटाव को दूर करने के लिए अब केंद्रीय नेतृत्व द्वारा हस्तक्षेप जारी है।।

विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर. न्यूज़)

Leave a Reply