बीसीआर न्यूज़/दिल्ली/सम्भल/उत्तर प्रदेश: आपको अवगत करा दें कि, उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से सपा सांसद मियाँ शफीकुर्रहमान बर्क ने अब वैक्सीन लगवा ली हैं! पहले कभी इन्होंने ही मजहबी व राजनीतिक उन्माद फैलाने के चलते कोरोना वैक्सीन ना लगवाने की गलतफहमियां जनता में फैलाई थी, मियाँ शफीकुर्रहमान बर्क ने कभी कहाँ था कि, कोरोना का इलाज किसी दवा से नहीं होगा बल्कि अल्लाह के सामने गिड़गिड़ाकर माफी मांगने से यह खत्म होगा. अब हालांकि खुद वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने लोगों से भी वैक्सीन लेने की अपील की है। एक ये भी मुख्य तथ्य है कि, जब हकीकत से सामना होता तो इन्सान बनावटी बाते छोड़ कर सच्चाई पर उतर आता है ऐसा ही अखिलेश यादव ओर इनके मजहबी नेताओं ने भी किया था । कोरोना की दूसरी लहर ने अच्छे अच्छे झूठो को सच बोलने पर मजबूर कर दिया । मगर दु:ख उनका है जिन्होने इनके ऊपर बिस्वास किया और कोरोना से जंग हार गये ।
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के संभल की लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान पहले तो करोना को बीमारी मानने से इनकार करते रहे हैं, अगर इनकी माने तो यह आसमानी आफत इसलिए आई है, क्योंकि मोदी सरकार ने 7 साल में शरीयत के साथ बहुत छेड़छाड़ की है. ’’ हालांकि खुद वैक्सीन लगवाने के बाद अब उन्होंने अपने क्षेत्र की अवाम (जनता) से भी वैक्सीन लेने की अपील की है, इसे ही तो कहते हैं ना कि, अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे।
वैसे अगर देखा जाए तो मियां शफीकुर्रहमान साहब ने ये भी सोचा होंगे कि, हमारे रहनुमा (मालिक) ने हमको भाजपा की सरकारी वैक्सीन के लिए भड़का कर खुद वैक्सीन ले लिया और हम कार्यकर्ताओ का उल्लू बना दिया , अपने आप तो मरने से बच जाएंगे और हमको तो हमारे अल्लाह मियाँ भी नही बचा पाएंगे, कोरोना से सिर्फ वैक्सीन ही बचाएगी क्यो न हम भी बाते बदल कर वैक्सीन लगवा ले, लगता हैं इसी को देखते हुए सांसद मियाँ शफीकुर्रहमान ने खुद वैक्सीन लगवाकर अपने क्षेत्र की जनता से भी वैक्सीन जल्द से जल्द लगवाने की अपील की।
अब शफीकुररहमान साहब को क्या कहाँ जाए ?
“वैक्सीन हेजिटेंसि” (गलत फहमी) पैदा करके न जाने कितने मुसलमानों को इन्होंने मरवा दिया होगा कोविड़ से, और यही इनके नेता अखिलेश यादव ने किया।उन्होंने भी न जाने कितने सपा कार्यकर्ताओं की जान ले ली होगी. और अगर देखा जाए तो राहुल गांधी, रवीश कुमार, संदीप चौधरी,भूपेश बघेल जैसों पर भरोसा करके ना जाने कितने मूर्ख लोगों ने अपनी व अपनों की जान गवा दी होगी।।
विनुविनीत त्यागी
(बी.सी.आर. न्यूज़)