December 31, 2024
criminal mind

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1496 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="1137893573" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

बहुत जल्द रिलीज़ होगी फिल्म “क्रिमिनल माइण्ड”

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): जल्दी आने वाली फिल्म क्रिमिनल माइण्ड के. अली खान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म ‘‘क्रिमिनल माइण्ड’’ जल्दी ही रिलीज होगी। जिसके निर्माता-निर्देशक के.अली खान हैं, को-प्रोड्यूसर प्रवीन बंजारी, लाइन प्रोड्यूसर रूखसार खान हैं। के. अली खान का कहना है कि इस फिल्म की कहानी गाँव में सीधे-सादे लड़के रहते हैं और सी.एम. के अन्याय के खिलाफ़ क़दम उठाते हैं। राजनीति और पुलिस की चपेट में आकर बहुत बड़े क्रिमिनल बन जाते हैं। ‘‘क्रिमिनल माइण्ड’’ में आप सभी दर्शकों को दिखाया जायेगा कि कोई आदमी अपनी माँ के पेट से क्रिमिनल या टैरेरिस्ट नहीं बनता। उसे ये राजनीति और पुलिस वाले क्रिमिनल बना देते हैं और एक टैरेरिस्ट का नाम इस फिल्म के लेखक बिजेन्द्र सिंह और गफ्फार खान हैं। गीतकार कामेश राज, संगीतकार- रविन्द्र तिवारी और मेकअप मैन कंचन हरजाई हैं। के.अली खान के बैनर तले बन रही दूसरी फिल्म ‘‘समय युद्ध’’ की शूटिंग 70 प्रतिशत कंपलीट हो चुकी है। ‘‘तुमसे प्यार है-2’’ की कास्टिंग चालू है। इन फिल्मों के निर्माता-निर्देशक के. अली खान हैं।

Leave a Reply