January 9, 2025
Priyal Gor and Mishkat Verma celebratin g the 100 episodes completion along with the rest of the cast and crew of Ichhapyaari Naagin (2)

बीसीआर (रचना शर्मा/नई दिल्ली): इन दिनों सोनी सब के इच्छाप्यारी नागिन की पूरी टीम ख़ुशी में झूम रही है। इसका कारण है कि इस शो ने हाल ही में सफलतापूर्वक अपने 100 एपिसोड पूरे कर लिये हैं। कठिन शूटिंग शेड्यूल भी, उन्हें इस मौके का जश्न मनाने से नहीं रोक पाई। केक काटने के अलावा सेट पर एक छोटा-सा आयोजन किया गया था। पूरी टीम ने एक साथ मिलकर शो के पूरे 100 एपिसोड देखे। इसके बाद सबने अपने डांस फ्लोर पर धमाल मचाया। इसके साथ ही शानदार डिनर का भी इंतजाम किया गया था।
शो में बबल प्रताप का किरदार निभा रहे, मिश्कत वर्मा ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश और रोमांचित हूं कि हमारे शो ने 100 एपिसोड पूरे कर लिये हैं। सेट पर पूरे जश्न का माहौल था। मैं कामना करता हूं कि हम इसी तरह 1000 और मजेदार एपिसोड पूरे करें।
इच्छा की भूमिका निभा रहीं प्रियाल गौर ने कहा, ‘‘यह सपने के सच होने जैसा लगता है। हमें दर्शकों से जिस तरह का प्यार मिला है उससे मैं बहुत खुश हूं। मैं मनाती हूं कि आगे भी हम इसी तरह उपलब्धियां हासिल करते रहें। साथ ही सफलता की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचें।’’

Leave a Reply