December 26, 2024
Sonali Bendre

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1250 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="4732965174" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

40 साल की हुईं सोनाली बेन्द्रे

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): सोनाली बेन्द्रे 40 साल की हो चुकी हैं। उनका जन्म 01 जनवरी, 1975 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। सोनाली ने बतौर एक्ट्रेस साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘आग’ से अपना डेब्यू किया था। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई, लेकिन उन्हें बेस्ट न्यूकमर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। हालांकि, सोनाली का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा लेकिन, उन्होंने कई मेगाबजट और मल्टीस्टारर फिल्मों में काम किया है। टॉप स्टार्स के साथ की फिल्में…
सोनाली भले ही फिल्मों में कोई बड़ा मुकाम न बना पाई हो लेकिन, उन्होंने लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम किया है। इनमें शाहरुख खान (इंग्लिश बाबू देशी मेम), सलमान खान (हम साथ साथ हैं) आमिर खान (सरफरोश), अमिताभ बच्चन (मेजर साहब), अजय देवगन (दिलजले, जख्म) और अक्षय कुमार (तराजू) के नाम शामिल हैं।

फिल्म प्रोड्यूसर से की शादी:

सोनाली ने साल 2002 में फिल्म प्रोड्यूसर गोल्डी बहल से शादी की थी। साल 2005 में उन्होंने एक बेटे रणवीर को जन्म दिया।

11 साल में की करीब 30 फिल्में:

सोनाली ने अपने 11 साल के करियर में करीब 30 फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम किया। साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कल हो न हो’के बाद उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया। दस साल बाद 2013 में रिलीज हुई फिल्म‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’से सोनाली ने फिल्मों में कमबैक किया।

छोटे परदे पर की एंट्री:

कमबैक के बाद सोनाली ने छोटे परदे का रुख किया और रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ की जज बनी। वो ‘अजीब दास्तां है ये’ नाम के डेली सोप में भी काम कर चुकी हैं।

Leave a Reply