November 15, 2024
Sonal K

बीसीआर न्यूज़/ मुंबई: फ़िल्मी दुनिया एक अलग समाज है जो पूरे संसार को आइना दिखाता है मगर इस दुनिया की एक ख़ास बात ये भी है कि इसकी चमक-धमक में जो रम गया समझो वो जम गया मगर ये हर किसी की किस्मत में नहीं होता। लाखों सितारों में सिर्फ एक चाँद बनकर सामने आता है।
ऐसा ही किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत से खुद को इस फिल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा हिस्सा बना कर खुद की पहचान बनायीं, जी हाँ, हम बात कर रहे है फिल्म पीआरओ राजू कारिया की।
आपको बता दें कि राजू करिया ने बहुत कड़ी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाई और कई बड़े सितारों का पीआर किया।
फिल्म प्रचारक राजू कारिया का ये फ़िल्मी सफर लगभग 50 वर्षों का रहा, इतने लम्बे सफर में नए व पुराने कलाकारों का प्रचार-प्रसार किया।
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से मुंबई आये राजू कारिया ने अपने संघर्ष काल के दिनों में रातों में ऑटो रिक्शा चलाकर और दिन में फिल्म निर्माताओं के ऑफिसों के चक्कर काटकर खुद को बतौर पीआरओ स्थापित किया।
आपको बता दें कि राजू कारिया ने लगभग 700 फिल्मों का प्रचार-प्रसार बतौर फिल्म प्रचारक किया है।
सलमान खान, गोविंदा, श्रीदेवी, पहलाज निहलानी, स्मिता ठाकरे, जितेंद्र, जया प्रदा, वासु भगनानी जैसे अनेकों ऐसे नाम है जिनके प्रचारक राजू कारिया रहे है।
आपको बता दे कि राजू कारिया की दो बेटियां है जो फिलहाल राजू कारिया की विरासत को संभाल रही है जिनका नाम है सोनल और धारा।
सोनल और धारा फ़िलहाल ‘कारिया इवेंट कंपनी’ के अंतर्गत कई नए व पुराने चेहरों का प्रचार-प्रसार कर रही है और अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रही है दोनों बहने पिता की तरह बहुत ही मेहनती है और दोबारा से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रही है। सोनल का कहना है कि पापा से जुड़े सभी फिल्म निर्माताओं से उन्होंने फिर से कांटेक्ट किया है, सभी फिल्म निर्माताओं ने भी उन्हें काम देने का आश्वासन दिया है जिस पर सोनल कारिया व धारा कारिया ने सभी तहदिल से धन्यवाद किया है।
आपको बता दें कि सोनल कारिया के बॉलीवुड फोटोग्राफर व प्रेस से भी अच्छे संबंध है जो उन्हें सफलता की और अग्रसर, प्रेरित व मार्गदर्शित करेंगे।

फ़िलहाल सोनल और धारा, मॉडल तुषार खरबंदा व रॉयल धवले का प्रचार व प्रसार कर रही हैं।

Leave a Reply