January 11, 2025
Sohan Thakur

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): बॉलीवुड के साथ ही टेलीविजन की दुनिया के भी नामचीन कास्टिंग डायरेक्टर सोहन ठाकुर ने पिछले दिनों दिल्ली में अपने वेंचर ‘सोहन ठाकुर कास्टिंग’ को लॉन्च किया। लॉन्चिंग के इस अवसर पर फिल्म एवं टीवी की दुनिया के कई नामचीन कलाकार, मसलन- गौरव चोपड़ा, कमलेश गिल, रुहाना खन्ना, अपर्णा कुमार, पूर्व मिस्टर इंडिया सचिन खुराना, निखिल सूद, डायरेक्टर दिलीप सूद आदि मौजूद थे।

अपने इस वेंचर को लॉन्च कर सोहन ठाकुर बेहद खुश नजर आ रहे थे। दिल्ली में इस वेंचर की लॉन्चिंग के बारे में उन्होंने कहा कि दिल्ली ने मुझे बहुत कुछ दिया है। आज अगर मैं टीवी जगत में कुछ भी हूं, तो इसका क्रेडिट दिल्ली को ही जाता है। मेरा तो मानना है कि दिल्ली की बदौलत ही टीवी जगत है। मैंने अपने अब तक करियर में दिल्ल की कई अभिनेत्रियों को कास्ट किया है, जो आज बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अपने देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद सबको मौका नहीं मिल पाता है। ऐसी ही प्रतिभाओं के लिए ‘सोहन ठाकुर कास्टिंग’ एक उचित प्लेटफॉर्म बनेगा। इसके लिए हमें बस देश की जनता का आशीर्वाद चाहिए, ताकि मैँ इन प्रतिभाओं के कुछ काम आ सकूं।

उल्लेखनीय है कि सोहन ठाकुर ने कई बेहतरीन टीवी शोज, मसलन- ‘मधुबाला’, ‘रंगरसिया’, ‘संस्कार 2’, ‘अगले जनम मोह बिटिया ही कीजो’, ‘माता की चौकी’ आदि के लिए कास्टिंग की है। इसके अलावा उन्होंने ‘लवस्टोरी’, ‘उम्मीद से दुगुना’, ‘होटल पार्कस्ट्रीट’, ‘कॉफी शॉप’, ‘ब्लॉकबस्टर’ जैसी फिल्मों की कास्टिंग में भी सहयोग दिया है।

Leave a Reply