September 23, 2024

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 3617 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3342731579" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

बीसीआर न्यूज़ (नई दिल्ली): कांग्रेस के ग्रैंड शो के लिए यूपी कांग्रेस चीफ राज बब्बर, सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित रविवार को राजधानी पहुंचे। यहां कांग्रेसी वर्कर्स ने अमौसी एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्‍वागत किया। हालांकि, रोड शो के दौरान जिस ट्रक पर सभी नेता सवार थे, वह मंच टूट गया। इससे शीला दीक्षित को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, एयरपोर्ट के बाहर कार के ऊपर खड़े राज बब्‍बर भी कर्इ बार लड़खड़ाए नजर आए, जिन्‍हें बाउंसरों ने संभाला। बता दें, एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय तक सड़कों के कि‍नारे होर्डि‍ंग्‍स और बैनर पटे पड़े हैं।

यहां पर हुआ स्‍वागत कार्यक्रम

– अमौसी एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक कांग्रेस नेताओं का कार्यकर्ताओं ने स्‍वागत किया।
– नेताओं का काफिला एयरपोर्ट तिराहा-कृष्णानगर-अवध चौराहा-पकरी का पुल-मजार चौराहा-कैलाश पुरी मोड़-मेजर यदुनाथ चौराहा-लोको पुलिस चौकी चौराहा से छत्ते वाले पुल के नीचे से निकला।
– वहां से केकेसी कालेज-पीसीएफ बिल्डिंग-छितवापुर चौकी-राणा प्रताप चौराहा (हुसैनगंज चौराहा)-बर्लिंग्टन चौराहा-रायल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने होते हुए कैपिटल तिराहा-हजरतगंज चौराहा पहुंंचा।
– वरिष्ठ नेताओं द्वारा गांधी जी, डॉ. भीमराव अंंबेडकर और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जिला पूर्ति कार्यालय चौराहा, सचिवालय के पीछे से होते हुए एनेक्सी से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से सुन्नी वक्फ बोर्ड कार्यालय के सामने से माल एवेन्यू चौराहे पर राजीव जी की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण हुआ और फिर काफिला प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा।

कांग्रेस मेंबर्स करेंगे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

– स्‍वागत कार्यक्रम के बाद टीम के मेंबर्स कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
– इसमें गुलाम नबी आजाद से लेकर राज बब्‍बर, शीला दीक्षि‍त, संजय सि‍ंह, प्रमोद ति‍वारी, स्‍क्रीनि‍ंग कमिटी के चेयरमैन निर्मल खत्री शामि‍ल होंगे।
– बैठक में टीम कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी।
– यूपी में अगले साल होने वाले वि‍धानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी कांग्रेस में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए गए हैं।

Leave a Reply