December 26, 2024
priyanka-chopra-1-1

बीसीआर न्यूज़ (अजय शास्त्री/मुंबई): बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस बार अपना पहला करवाचौथ (Karwa Chauth) मनाया. इस मौके पर उन्होंने अपने पति निक जोनास के साथ इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी शेयर कीं. करवाचौथ के खास मौके पर प्रियंका पूरी तरह इंडियन ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं. वहीं प्रियंका की इस अंदाज पर पति निक जोनास तो जैसे बिल्कुल फिदा ही हो गए. उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका के लिए एक बेहद प्यारा सा मैसेज लिखते हुए पोस्ट भी कर डाला. इन दोनों की बेहद क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका मेंहदी लगाए हुए दिख रही हैं. उन्होंने मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ियां भी पहनी हैं. लाल साड़ी में सजी प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. प्रियंका ने अपनी मेंहदी में पति निक जोनास के नाम का पहला अक्षर भी बनवाया है. करवचौथ के मौके पर उन्होंने पति के निक के साथ एक रोमैंटिक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ ‘निक जोनास के कॉन्सर्ट में करवाचौथ, पहला करवाचौथ मैं हमेशा याद रखूंगी’. प्रियंका ने पहला करवाचौथ निक के कॉन्सर्ट में ही मनाया.

वहीं निक जोनास ने अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरी पत्नी भारतीय है. वो हिंदू है और भी हर तरह से खूबसूरत है. उसने मुझे अपने धर्म और कल्चर के बारे में बहुत कुछ सिखाया है. मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. आप देख सकते हैं हम एक दूसरे के साथ कितनी मस्ती करते हैं. सभी को हैप्पी करवाचौथ’.

Leave a Reply