December 26, 2024
sadhna-cremation

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 1046 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="2868429178" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

साधना का हुआ अंतिम संस्कार, सलीम खान समेत पहुंचे कई बॉलीवुड सेलेब्स

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर वेटरन एक्ट्रेस साधना का शुक्रवार को निधन हुआ। 74 साल की साधना ने मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। शनिवार को उनकी अंतिम यात्रा सांता क्रूज स्थित उनके घर से निकाली गई। सलीम खान, हेलन, पूनम सिन्हा, हीरू जौहर, रजा मुराद समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने साधना को अंतिम विदाई दी।
कभी थीं टॉप एक्ट्रेस
– 2 सितंबर 1941 को कराची में जन्मीं साधना ने 22 साल के करियर में 35 फिल्में की थीं।
– 1960 और 1970 के बीच वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं।
– ‘श्री 420’ उनकी पहली मूवी थी।
– ‘वो कौन थी’, ‘मेरा साया’, ‘मेरे मेहबूब’, ‘आरजू’, ‘राजकुमार’, ‘लव इन शिमला’, ‘एक मुसाफिर-एक हसीना’, ‘असली- नकली’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया था।
– हेयरकट की वजह से साधना कभी स्टाइल आइकॉन थीं। उनके हेयरकट को ‘साधना कट’ कहा जाता था।
-लड़कियों में चूड़ीदार सलवार कमीज़ पहनने के ट्रेंड साधना ने शुरू किया था। हल्के रंग के शरारा, गरारा और कानों में बड़े झुमके, बाली उनकी खास पहचान रही।

Leave a Reply