December 26, 2024
Sweta Chauhan

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

बीसीआर न्यूज़| श्वेता चौहान मॉडलिंग की दुनिया में भरपूर नाम कमाने के बाद अब एल्बम गानो के माध्यम से रुपहले परदे पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते हुए लाखों लोगों की धड़कन बन गयी हैं। जी हाँ मॉडलिंग और एल्बम गानो की क्वीन श्वेता चौहान के गाने दिन पर दिन धमाल मचा रहे हैं। वही, हरियाणा इंडस्ट्री में उन की और उनके काम की काफी सराहना की जा रही है, देखा जाये तो श्वेता हरियाणा इंडस्ट्री में ही नही बल्कि पंजाबी और हिंदी गानों में भी अपनी अदा के जलवों से दर्शकों के दिल की रानी बन चुकी है। ये तो रही श्वेता की सफलता और टैलेंट की बात। वही उनकी ख़ूबसूरती की बात करे तो वो देखने में काफी खूबसूरत हैं, हर गाने में वो हमेशा नए लूक के साथ नज़र आती हैं। अगर में एक शब्द में उनकी खूबसूरत के बारे में कहूं तो वह किसी परी से कम नही हैं। बता दे श्वेता के हाल ही में दो गाने रिलीज हुए हैं, जिसमें एक पंजाबी और एक हरयाणवी है.
हाल ही में रिलीज़ हुए गीत “साहां” और “तगड़ी” मार्किट काफी धूम मचा रहे है।

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

Leave a Reply