December 26, 2024
a3eccc8d-b360-4297-9611-6b6210ce01f7

*उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी धूमधाम से मनाया जायेगा श्री राममंदिर भूमिपूजन का उल्लास, जलाए जाएंगे हजारो दीप.*

04 अगस्त 2020
विनुविनीत त्यागी
( बी. सी. आर. न्यूज़ )

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश
भारत रक्षा मंच लक्ष्मीनगर (मुजफ्फरनगर) इकाई की एक बैठक महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पवन सिंघल व संचालन जिला युवा अध्यक्ष कार्तिक जौहरी ने किया। बैठक में प्रान्त द्वारा निर्धारित कार्यकरमों की अन्तिम रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक में श्रीरामलला जन्मभूमि अयोध्या में 5 तारिख को होने वाले भूमि पूजन के उपलक्ष्य में लक्ष्मीनगर में भी मन्दिरों व घर परिवारो में कुल इक्कीस हजार दिये जलाये जायेगें। बैठक में कार्यकताओं को क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गयी।
जिला अध्यक्ष पवन सिंघल ने बताया कि श्रीरामलला के मन्दिर निर्माण भूमि पूजन के उपलक्ष्य में भारत रक्षा मंच राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्यकांत केलकर जी (गुरू जी) के नेतृत्व में मेरठ प्रान्त के साथ साथ प्रत्येक प्रान्त में आयोजन किये जा रहे हैं। जिले में यह कार्यकम बहुत शालीन व कोरोना को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

जिला युवा अध्यक्ष कार्तिक जौहरी ने बताया कि नगर के इस आयोजन में जनपद की अनेक समाजसेवी संस्थायें भारत रक्षा मंच के तत्वावधान में पूजा अर्चना का कार्यकम करेगें। 5 तारीख को सायं एक विशेष आरती का सामूहिक कार्यकम भी वरिष्ठ कार्यकताओं द्वारा किया जायेगा। इस कार्यकम स्थल को दियों से सजाया जायेगा व आरती में सभी की सहभागिता रहेगी। उन्होने सभी से अधिक से अधिक दिये प्रज्ज्वलित करने का आहवान किया।।

Leave a Reply