December 27, 2024
Jai Shriram
श्रीराम मंदिर भूमिपूजन: श्री राम की भक्ति में सरावोर हुआ मुजफ्फरनगर, कई जगाह धर्मिक कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री ने भी लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा.*

05 अगस्त 2020
विनुविनीत त्यागी
( बी. सी. आर. न्यूज़ )

उत्तर प्रदेश:मुजफ्फरनगर।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन किया जाना के दौरान मुजफ्फरनगर में जबरदस्त उल्लास दिखाई दिया। जनपद में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें केंद्रीय मंत्री डॉ 0 संजीव बालियान व प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल शामिल थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्री राम मंदिर अयोध्या के भव्य भवन के शिलान्यास के शुभ अवसर पर न्यू मंडी के सभासद विपुल भटनागर, उद्योगपति राकेश बिंदल और सभी राम भक्त नागरिकों द्वारा राधा कृष्ण मंदिर – राम मंदिर में अपनी आहुति स्वरूप भव्य शिला पूजन किया गया है। शिलापूजन में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बलियन, प्रदेश राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, अशोक कंसल, सुखदर्शन सिंह बेदी, श्रीमोहन तायल, गीता जैन, सभासद विपुल भटनागर, के साथ प्रमुख उद्योगपति राकेश बिंदल, भीम सेन कंसल, सतीश गोयल, अशोक बिंदल कुश पुरी, मयंक बिंदल, सचिन बिंदल, अवधेश, अमिता गर्ग, प्रमोद जैन, टीटू भाई, रमेश खुराना, अखिलेश दत्त, सरगम, शिवम्, संदीप शर्मा घनश्याम के साथ अनेको मोहल्लेवासी महिला और पुरुष उपस्थित रहे। शिला पूजन के बाद उन्हें राम नाम के वस्त्र में रख कर मंदिर में रखा गया। शीघ्र ही इन शिलाओं को अयोध्या में चला जाएगा। उपस्थित सभी लोगों का उत्साह देखने योग्य था। सभी राम मंदिर के इस भव्य शिलान्यास के एतिहासिक दिन के लिए एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे थे।

आज अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर भूमि पूजन महापर्व जहाँ पूरे भारत में मनाया जा रहा है वही लोहिया बाजार के उत्साहित चरित्र बन्धुओं द्वारा दुर्गा देवी भवन पर दोपहर 12:30 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री राम जी के जयघोष के साथ सुनील गर्ग गुरुजी व विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े चरित्र नेता राजीव बंसल द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम संयोजक अमित बंसल द्वारा बहुत सुन्दर व्यवस्था श्री दुर्गा देवी भवन लोहिया बाजार पर की गई। कार्यक्रम में सुनील गर्ग गुरु जी, व्यापारी नेता राजीव बंसल, अमित बंसल, वैभव गर्ग, अजय गर्ग टिल्ला, चितरंजन आहुजा, अक्षत बंसल, आर्यन बंसल, निलिल सिंघल, जय प्रकाश जी, संजय जैन आदि सहित सैकड़ों मार्कर बंधुओं ने भाग लिया। क्रांति सेना ने भी श्री राम जन्मभूमि पूजन के अवसर पर खूब जश्न मनाया। प्रकाश चौक पर स्थित कार्यालय पर शिलापूजन कर जमकर आतिशबाजी की गई।
चरथावल क्षेत्र में ग्राम नापमू स्थित वराह भगवान के मंदिर में हिन्दू युवा वाहिनी व ग्रामीणों द्वारा श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन शिलान्यास के उपलक्ष में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चरथावल विकासखण्ड के ग्राम उपनमू स्थित वराह भगवान के मंदिर में हिन्दू युवा वाहिनी और ग्रामीणों द्वारा श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन शिलान्यास के उपलक्ष में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर हिन्दू हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष मुकेश राणा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार। ग्राम उपनमू मंदिर में हवन यज्ञ कर खुशी मनाई व शाम के समय सभी से प्रार्थना है कि हर हिंदू भाई अपने घर की दहलीज पर या मकान पर पांच दिए जरूर लगाएं भगवान श्रीराम की 500 साल पुरानी जो प्रतीक्षा की घड़ी थी उन्होंने सुन ली आज की हिंदू समाज खुशी से झूम रहा है इस मौके पर कुलदीप, सुधीर प्रधान, मुकेश त्यागी, विक्रांत यागी, विजेंद्र त्यागी, राजपाल त्यागी।।

Leave a Reply