December 29, 2024
Prithviraj

बीसीआर न्यूज़/मुंबई: सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवनी पर बना रहे फिल्म को सम्मानजनक नाम दे अथवा परिणाम के लिए तैयार रहे

श्री राजपूत करणी सेना ने मुंबई पुलिस से यशराज फिल्म्स के खिलाफ कार्यवाही करने का निवेदन देते हुए, यहराज फिल्म्स के नाम अल्टीमेटम जारी किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपालसिंग मकराना, श्री राजपूत करणी सेना मुंबई ने यशराज फिल्म्स से वीर योद्धा – सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवनी पर आधारित निर्माणाधीन फिल्म को सम्मानजनक तथा यथोचित नाम देने की मांग की है। करणी सेना का कहना है कि यदि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के मान – सम्मान के साथ कोई खिलवाड किया गया तो करणी सेना अपने हिसाब से मामले का निपटारा करेगी।

ये भी देखें: Coronavirus भगाने के लिए और शुद्ध वातावरण करने के लिए Gyan Prakash Tiwari ने किया हवन | BCR NEWS https://youtu.be/-jwo6Y8119Y

उल्लेखनीय है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती के अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना मुंबई ने यशराज फिल्म्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मुंबई पुलिस से निवेदन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव के अनुसार करणी सेना ने मुंबई पुलिस के पास यशराज फिल्म्स के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। इस निवेदन के साथ ही करणी सेना ने यशराज फिल्म्स के नाम अल्टीमेटम जारी किया है। श्री राजपूत करणी सेना के मुंबई अध्यक्ष दिलीप राजपूत ने कहा है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के मामले में कोई समझौता बर्दाश्त नही किया जाएगा। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राष्ट्र गौरव है , हमारे अस्मिता के प्रतिक है।

ये भी देखें: CM Arvind Kejriwal का दोगला चरित्र आया सामने, हिंदुओं के हत्यारों को दिये एक करोड़ रुपये | BCR NEWS https://youtu.be/xP96rfgfg7Q

दिलीप राजपूत के अनुसार फिल्म निर्माताओं के लिए फिल्म केवल मनोरंजन और धन संचय का साधन है। फिल्म को मसालेदार बनाने के चक्कर में में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करते है। जो फिल्म निर्माता फिल्म को सही नाम न दे सके उससे फिल्म में क्या परोसा जाएगा इस विषय में आशंका उत्पन्न होना स्वाभाविक ही है।

अजय शास्त्री (संपादक व प्रकाशक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचारपत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ चैनल व न्यूज़ पोर्टल)

Leave a Reply