December 28, 2024
NN Tiwari

बीसीआर न्यूज़/नई दिल्ली: जैसा कि आप सभी जानते है कि फ़िल्मी दुनिया में अगर आप को कुछ करना है तो सर्वप्रथम आपको श्री दादा साहेब फाल्के को याद करना जरुरी है और उनका आशीर्वाद लेना भी जरुरी है क्योंकि दादा साहेब ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जन्मदाता है। अब इस कड़ी में एक और शख्सियत का नाम जुड़ गया है जिनका नाम है डॉ निरंकार नाथ तिवारी, जी हाँ, डॉ निरंकार नाथ तिवारी ने ये बहुत ही सुन्दर काम किया है कि उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर एक संस्था की स्थापना की है जिसका नाम है “श्री दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड्स फिल्म फाउंडेशन”।

आपको बता दें कि ये संस्था ‘श्री दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड्स फिल्म फाउंडेशन’ आने वाले वक़्त में फिल्म इंडस्ट्री को एक नया रूप देने का कार्य करेगी।

‘श्री दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड्स फिल्म फाउंडेशन’ की टीम आज मुंबई की फिल्म सिटी पहुंची और दादा साहेब फाल्के के स्टेचू पर माल्यार्पण करके आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर ‘श्री दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड्स फिल्म फाउंडेशन’ के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ निरंकार नाथ तिवारी, नेशनल प्रेसिडेंट डॉ विजय डी बजाज, नेशनल को ऑर्डिनेटर श्रीमती ज्योति वी बजाज, नेशनल हेड वीमेन सेल डॉ ध्रुवी पटेल, फ़िल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कैलाश पगारे जी एवं गोरक्षा धोत्रे जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष : ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन इन फ़िल्म टेलीविज़न) आदि उपस्थित रहे।

अजय शास्त्री
(प्रकाशक व संपादक)
बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व
बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ चैनल)

Leave a Reply