December 26, 2024
KBC

अजय शास्त्री
(संपादक व प्रकाशक)
बीसीआर न्यूज़ व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र)

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): कोविड-19 से उबरकर अस्पताल से वापस आने के बाद अमिताभ बच्चन लोकप्रिय क्वीज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के अगले सीजन की शूटिंग करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
उन्होंने अपने ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया कि सभी सुरक्षा उपायों के साथ वह ‘केबीसी’ की शूटिंग की तैयारियों में जुटे हैं।
उन्होंने लिखा, “‘केबीसी’ के प्रोमो की शूटिंग शुरू करने के लिए काफी सारी तैयारियां की गई हैं और अधिकतम सुरक्षा उपायों के साथ इसे कैसे किया जाना है इसके लिए ‘केबीसी’ के अपने खुद के प्रोटोकॉल हैं। जिंदगी पहले की तरह तो अब नहीं होगी..शायद..महामारी के इस दौर में हमें ऐसे ही रहना है।”
इससे पहले मई में लॉकडाउन के बीच बिग बी ने ‘केबीसी’ के अगले सीजन के लिए शूटिंग की शुरूआत की थी जिस पर सुरक्षा की दृष्टि से सवाल उठाए गए थे।
मुद्दे पर अपनी सफाई देते हुए उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था, “हां मैंने काम किया है.इससे परेशानी है, तो इसे अपने तक ही सीमित रखें.लॉकडाउन की इस परिस्थिति में यहां कुछ कहने की कोशिश न करें.जितना संभव हो सके, पर्याप्त मात्रा में सावधानियां बरती गईं.दो दिन के काम को एक ही दिन में निबटा लिया गया.शाम के छह बजे काम शुरू किया गया है और कुछ ही देर में खत्म कर लिया गया है।”

BCR Automatic Touch Free Hand Sanitizer Dispenser

 

Leave a Reply