January 6, 2025
Sameer Sudhir

बीसीआर न्यूज़ (मुंबई): एस आर मोशन पिक्चर एवं अनवी फिल्म के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म बवाल की शूटिंग समाप्त कर ली गई है. फिल्म का निर्माण कर रहे हैं सृजना श्रेष्ठ. इस फिल्म के लेखक व निर्देशक समीर कुमार जोशी हैं. सह निर्माता समीर सम्राट व दिनेश राज हैं. गीत संगीत तैयार किया है नीरज राज पौडेल ने. छायांकन गणेश श्रेष्ठ, नृत्य शिव शर्मा, गोविन्द प्रभात एवं समीर सम्राट, मारधाड़ भारत क्षेत्री का है. सह निर्देशक पप्पू रौनियार हैं. मुख्य कलाकार राजन अधिकारी, आशा भुषाल, नीरज राज पौडेल तथा केदार दवाड़ी इत्यादि हैं. इस फिल्म की शूटिंग नेपाल और भारत के विभिन्न खूबसूरत स्थलों पर की गई है. लेखक निर्देशक ने सिनेप्रेमियों के मनोरंजन के लिए बहुत ही उम्दा फिल्म बनाई है, उम्मीद है दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आयेगी.

Leave a Reply