December 26, 2024
QATIL KAUN

बीसीआर न्यूज़: आपको बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि दर्शकों के पहली पसंद बनी वेब सीरीज ‘क़ातिल कौन’ की शूटिंग कल दिल्ली में होने जा रही है। निर्माता-निर्देशक अजय शास्त्री के मुताबिक ‘क़ातिल कौन’ वेब सीरीज की शूटिंग कल यानि 19 अगस्त को दिल्ली के अलग अलग स्थानों पर होने जा रही है, इस एपिसोड में परदे पर नज़र आएंगे अजय शास्त्री, रियाजुद्दीन सैफी, एमबीर व अन्य कई कलाकार।

आपको बता दें कि ‘क़ातिल कौन’ वेब सीरीज एक हॉरर, सस्पेंस, मर्डर मिस्ट्री, थ्रिलर व पारिवारिक वेब सीरीज है इस वेब सीरीज को आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।

अगर आप भी इस वेब सीरीज में काम करना कहते हैं तो इन नंबर्स पर कॉल कर सकते है – 9310252692, 9350859564

Leave a Reply