December 28, 2024
Nikita & Sandesh

अजय शास्त्री
संपादक व प्रकाशक, बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) व बीसीआर न्यूज़ (वेब न्यूज़ चैनल)

मुंबई: बॉलीवुड वेबसीरीज “छत्तीसगढ़ के नवाबज़ादे” में शिमला की रहने वाली अभिनेत्री निकिता भिक्ता मुख्य भुमिका में नज़र आयेगी । अभिनेत्री निकिता भिक्ता इससे पहले टी.वि. विज्ञापन जैसे वन प्लस फ़ोन, बैंक ऑफ बरोढ़ा, अज़र, होलिद्य कीदा, बॉलीवुड अभिनेता अमन रतन वर्मा के साथ रागीनी शोरूम और इतयादी विज्ञापन किया है | वेब सीरीज बाबा जी की बूटी, ब्लकमेल, कहानी घर घर की, लव फॉर प्रोमोशन और शार्ट फिल्म प्रतित, बर्थडे, स्कार इतयादी में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी है |

इस बॉलीवुड वेबसीरीज मे मुख्य अभिनेत्री निकिता भिक्ता के साथ बॉलीवुड अभिनेता संदेश गौर मुख्य भुमिका में नज़र आयेगे | अब अभिनेत्री निकिता भिक्ता अभी बिलासपुर में है. डिजिटल प्लेटफार्म के लिए बन रही वेबसीरीज “छत्तीसगढ़ के नवाबज़ादे” की शूटिंग में व्यस्त हैं.

अभिनेत्री निकिता भिक्ता का किरदार एक शहरी लड़की का हैं जिसका नाम पूजा हैं, जो की अपनी आदाओ से लड़को का दिल जीत ती हैं और फिर उनको बेवकूफ बनाती हैं |

इस बॉलीवुड वेबसीरीज में निकिता भिक्ता, संदेश गौर के अलावा संदीप कृष्णा और बिलासपुर के एकत्र समीर चंद्र, अभियुदय पांडे, रायपुर की सूर्या चौहान, इंदौर की आंचल जयसवाल भी नज़र आयेंगे | इसके लेखक निर्देशक शशांक द्विवेदी हैं | इसके केमेरामेन मंतोश कुमार और ब्रिजेश ठाकुर हैं | इसकी शूटिंग छत्तीसगढ़ के अलग अलग क्षेत्रों में की जाएगी | “छत्तीसगढ़ के नवाबज़ादे” की कहानी तीन लड़कों पर है. जो पढ़ाई करके अपने गाँवों को बदलना चाहते हैं | मेकअप आर्टिस्ट है रामअवतार निर्मलकर। हमारी शुभकामनायें अभिनेत्री निकिता भिक्ता और पूरी टीम के साथ है |

Leave a Reply