December 27, 2024
2015_1image_12_14_231864000SHILPA-SHETTY-1-ll

बीसीआर (मुंबई) बॉलीवुड की सैक्सी एक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी अभी फिल्मों में कमबैक नहीं करेंगी। उनका कहना है कि फिलहाल उनकी किसी फिल्म में काम करने की योजना नहीं है क्योंकि वो अभी अपना पूरा ध्यान अपने बेटे वियान की देखभाल में लगाना चाहती हैं। शिल्पा का बेटा इस साल मई में दो साल का हो जाएगा। उन्होंने 2009 में कारोबारी राज कुंद्रा से शादी की थी।
शिल्पा ने कहा, ‘अभी मैं एक भी फिल्म नहीं कर रही हूं क्योंकि वियान बहुत छोटा है। मैं मदरहुड को एंजॉय कर रही हूं। मैं उसे पूरा समय देना चाहती हूं।’ बता दें फिलहाल शिल्पा न्यूट्रिशन और हेल्थ पर एक किताब लिख रही हैं। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया, ‘मैं न्यूट्रिशन और हेल्थ पर एक किताब लिख रही हूं। लोग सोचते हैं कि मैं जन्म से ही पतली हूं तो ये सच नहीं है। मैंने इसके लिए वाकई काफी मेहनत की है। इस साल मैं खुद इस किताब का विमोचन करूंगी।’
खैर शिल्पा के इंडस्ट्री में ना आने की खबर से उनके फैंस निराश तो होंगे हीं लेकिन उम्मीद है कि वियान के बड़े होने पर वो बड़े पर्दे पर जरूर नज़र आएंगी।

Leave a Reply