January 8, 2025
IMG-20180402-WA0026-0000

बीसीआर न्यूज़ (रचना शर्मा/नॉएडा): शिरॉन इंटरनेशनल स्कूल में आज पहला ओरिएंटेशन प्रोग्राम संपन्न हुआ जिसमे नए नवेले छात्रों और अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. सुषमा मालिक ने सभी अभिभावकों को स्कूल के बारे में जानकारी दी और सभी का धन्यवाद किया और स्कूल के सभी टीचरों का परिचय करवाया।

स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल मालिक ने सभी भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

कार्यक्रम के समापन भाषण में स्कूल के चैयरमेन श्री उदयवीर सिंह ने स्कूल को भविष्य में एक नया मुकाम हांसिल करने की बात कही। कार्यक्रम बहुत ही प्रभावशाली रहा सभी अभिभावक बहुत ही खुश नजर आ रहे थे।

IMG-20180402-WA0014

IMG-20180402-WA0015

IMG-20180402-WA0016

IMG-20180402-WA0017

IMG-20180402-WA0019

IMG-20180402-WA0020

IMG-20180402-WA0021

IMG-20180402-WA0022

IMG-20180402-WA0023

IMG-20180402-WA0024

IMG-20180402-WA0025

IMG-20180402-WA0026

Leave a Reply