September 22, 2024

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- 2602 BCR --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-3954683617932208" data-ad-slot="3293778774" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script>

शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

युवा पीढ़ी में देश भक्ति की अलख जगाना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि : कुंवर विक्की

 (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

बीसीआर न्यूज़ (दीनानगर/पंजाब): सरदार भगत सिंह के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर महाराणा प्रताप यूथ क्लब सम्मूचक्क की तरफ से अध्यक्ष ठाकुर विनोद सिंह की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकला गया। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की, राजपूत महासभा लोकसभा हलका गुरदासपुर के अध्यक्ष कुंवर संतोख सिंह, ब्लॉक समिति दीनानगर के चेयरमैन ठाकुर जगतार सिंह, जिला एन.आर.आई सभा के अध्यक्ष एन.पी.सिंह, राजपूत महासभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर राम सिंह मजीठी, ग्राम सुधार सभा बहरामपुर के अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह, प्रिं. बलवीर सलारिया आदि विशेष तौर पर शामिल हुए।

श्रद्धांजलि समारोह को सम्बोधित करते हुए कुंवर रविन्द्र विक्की ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू,सुखदेव जैसे राष्ट्र भगतों व देश प्रेमियों ने अपना बलिदान देकर हमें बहुमूल्य आजादी दी है। इसकी गरिमां को बरकरार रखने के लिए हमें आजादी के इन परवानों द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए अपने अंदर देश भक्ति की अलख जगा कर नशे के विरूद्ध अभियान शुरू करने का संकल्प लेना होगा व शहीद भगत सिंह जैसे शूरवीरों को अपना रोल माडल बनाते हुए उनकी सोच पर पहरा देना होगा। यही आज के दिन पर इन शहीदों को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कुंवर संतोख सिंह व चेयरमैन ठाकुर जगतार सिंह ने कहा कि इन शहीदों ने हमारे आने वाले कल के लिए अपना आज कुर्बान कर जिस स्र्वणिम आजादी की नींव रखी, आज देश वासियों को ऐसे रणबांकुरों के पदचिन्हों पर चलना होगा।

इस अवसर पर ठाकुर जवाहर सिंह, सूबेदार मेजर शाम सिंह, नम्बरदार वीरेन्द्र सिंह, मंजीत पठानियां, मास्टर चमन लाल जसरोटिया, पवन जसरोटिया, अजय सलारिया, राज कुमार, अमरीक सिंह,बिशन दास आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply